Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

क्या खतरे में है अर्चना की कुर्सी? The Great Indian Kapil Show में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। इस बार शो की सबसे खास बात यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू की लंबे समय बाद वापसी हो रही है। साल 2019 में उन्होंने यह शो छोड़ा था, लेकिन अब वे फिर से दर्शकों को अपनी शायरी और "ठोको ताली" बोलकर हंसाने आ रहे हैं।

नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में सिद्धू की एंट्री के बारे में बताया गया है, अर्चना पूरन सिंह पिछले कुछ सालों से शो में सिद्धू की जगह पर बैठ रही थीं। सिद्धू ने वापसी पर कहा कि यह शो उनके दिल के बहुत करीब है और यहां आकर उन्हें घर जैसा महसूस होता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी की मुस्कान की कोई कीमत नहीं होती, वह लाखों डॉलर की होती है और यह ब्लॉकबस्टर शो लोगों को हंसाने का एक बेहतरीन जरिया है।

इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी दिखाई देंगे। दर्शकों को अब एक बार फिर से पुराने दिनों जैसी मस्ती और कॉमेडी देखने को मिलेगी।