मेरठ में शुक्रवार को दिनदहाड़े 2 नकाबपोश बदमाशों ने टीचर के घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के पॉश इलाके में दो बदमाश संदली मांगने के बहाने घर में घुसे। इसके बाद लड़की को बंधक बनाया और लूट कर चले गए। बदमाशों ने टीचर की बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपए घर से लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बंधकमुक्त कराया। घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के कुटी चौराहे का है।
आपको बता दे तस्वीर 15 साल की अनन्या की है, उसे बदमाशों ने लोअर पेंट से बांधा, अलमारी में रखे लाखों रुपए लूटकर ले गए, अनन्या 10 वीं की छात्रा है शनिवार को उसका एग्जाम है,
जहां मेरठ में बदमाशों ने दिनदहाड़े पॉश कालोनी में बड़ी लूट को अंजाम दिया है। यहां टीचर दंपती के मकान में नकाबपोश बदमाश घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया गया कि बदमाश नए घर के कागजात भी अपने साथ ले गए।
घटना मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र के अग्रसेन विहार स्थित शिवालिक होम्स में रविंद्र अग्रवाल पुत्र हेमचंद रहते हैं। रविंद्र अग्रवाल मोदीनगर में शिक्षक हैं। वह पत्नी वंदना के साथ रहते हैं। वंदना शास्त्रीनगर के डीएवी स्कूल में टीचर हैं। उनकी बेटी अनन्या (15) साल की है जो एमपीजीएस में कक्षा 10 की छात्रा है। दिन में अचानक नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। बेटी को बंधक बनाया और 30 लाख से ज्यादा की लूट कर ले गए। यहां तक की नए घर के कागजात भी ले गए।
मीडिया से बात करते हुए बेटी अनन्या ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय दो लोग आए थे। उन्होंने कहा कि संदली चाहिए। बेटी अनन्या ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर अंदर धकेल दिया और बंधक बना लिया। बदमाशों ने नगदी जेवरात एकत्र किए और लेकर फरार हो गए। छात्रा ने जैसे-तैसे खुद को बंधनमुक्त किया और आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जिसके बाद जांच में सामने आया कि रविद्र इन दिनों मकान का निर्माण करा रहे हैं। इसी दौरान बदमाशों ने संदली लेने के बहाने लूट को अंजाम दिया। बदमाश अपने साथ 35 से 40 लाख के जेवरात, 20 हजार कैश व नए घर के दस्तावेज भी ले गए हैं।
बेटी ने फोन पर मम्मी, पापा को पूरी वारदात बताई। पति, पत्नी हड़बड़ाकर घर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। अनन्या ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उसे बंधक बनाया फिर अलमारी खुलवाई और उसमें रखी रकम लेकर भाग गए। अनन्या शुक्रवार को स्कूल नहीं गई थी, क्योंकि शनिवार को उसका एमपीजीएस स्कूल में एग्जाम है। लगभग 13 मिनट बदमाश घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते रहे और अनन्या के हाथ पैर लोअर से बांधकर उसे बंधक बनाए रखा,
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि घटना के आसपास की सीसीटीवी देखी गई। जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे हैं। शिक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी के साथ बदमाशों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।