Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

देश में 8 नए नगर बसाने पर विचार कर रही सरकार, जानें कौन से हैं सबसे नए और पुराने शहर

गांवों से हर साल बड़ी आबादी शहरों की ओर पलायन कर रही है. ये देखते हुए सुनियोजित विकास की जरुरत महसूस की जा रही है. लिहाजा सरकार 8 नए शहर बसाने का फैसला ले रही है. इस बीच चलिए आज जानते हैं कि देश के सबसे नए और सबसे पुराने शहर कौन-कौनसे हैं और इन्हें कब बसाया गया था.

भारत ही नहीं बल्कि जब भी दुनिया के सबसे पुराने शहरों की बात होती है तो उसमें वाराणसी का नाम जरुर आता है. वाराणसी एशिया का सबसे प्राचीन शहर माना जाता है. इसके अलावा दिल्ली, उज्जैन, मदुरै, पटना, कन्नौज, थंजावुर, अयोध्या भी उन शहरों में शामिल हैं जिनका इतिहास सैंकड़ों साल पुराना है.

भारत में आजादी के बाद कई शहर बसाए गए. जिनमें सबसे नए शहरों की बात करें तो उनमें चंड़ीगढ़, भुवनेश्वर, गांधीनगर, नोएडा, गिफ्ट सिटी, नया रायपुर, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव शामिल हैं. ये वो शहर हैं जो अब अपनी अलग पहचान बना चुके हैं और विकसित शहरों में शामिल होते हैं. हालांकि ये बात अलग है कि इस शहरों को भारत को आजादी मिलने के बाद बसाया गया है.