Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय का किया दौरा

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय का दौरा किया। टीम ने कॉलेज के रजिस्टर और उसमें दर्ज जानकारी की जांच की। एक अधिकारी ने बताया कि प्रवेश द्वार पर रजिस्टर की जांच की जा रही है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी विश्वविद्यालय का दौरा किया और कहा कि आतंकवादियों और आतंकवादियों को शरण देने वालों को सजा दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि विश्वविद्यालय की संपत्ति कब गिराई जाएगी, गुर्जर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है, इसलिए अधिकारी इस पर निर्णय लेंगे।