Breaking News

बाटला हाउस तोड़फोड़: 11 लोगों को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बुलडोजर एक्शन पर लगी अंतरिम रोक     |   इजरायल-ईरान तनाव: नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी- पीएम मोदी     |   बांग्लादेश: टैगोर के पैतृक आवास में तोड़फोड़ के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार     |   राजस्थान: ED ने JJM घोटाले में आरोपियों की ₹47.80 करोड़ की संपत्ति जब्त की     |   केरल: कन्नूर में भारी बारिश का अलर्ट, 14-15 जून को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे     |  

अयोध्या नया इतिहास बनाने को तैयार

अयोध्या का दीपोत्सव संपूर्ण विश्व को एक भव्य आयोजन का संदेश देने के लिए तैयार हो गई है, जिसके लिए बीती रात्रि लेजर शो के माध्यम से रामायण कालीन दृश्य का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले 11 सौ पुरोहित और बटुक ने सरयू आरती का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए रिहर्सल किया। साथ ही ड्रोन शो का भी रिहर्सल किया गया और आज राम पथ पर निकलने वाली शोभा यात्रा का भी रिहर्सल करके तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

शोभा यात्रा में 18 झांकियां है, जो की रामायण के सातों कांड पर आधारित है और भगवान राम के पूरे जीवन काल को प्रदर्शित कर रही हैं। शोभा यात्रा में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने के लिए देश-विदेश के कलाकार पहुंचे हैं।