अयोध्या का दीपोत्सव संपूर्ण विश्व को एक भव्य आयोजन का संदेश देने के लिए तैयार हो गई है, जिसके लिए बीती रात्रि लेजर शो के माध्यम से रामायण कालीन दृश्य का प्रदर्शन किया गया। इससे पहले 11 सौ पुरोहित और बटुक ने सरयू आरती का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए रिहर्सल किया। साथ ही ड्रोन शो का भी रिहर्सल किया गया और आज राम पथ पर निकलने वाली शोभा यात्रा का भी रिहर्सल करके तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
शोभा यात्रा में 18 झांकियां है, जो की रामायण के सातों कांड पर आधारित है और भगवान राम के पूरे जीवन काल को प्रदर्शित कर रही हैं। शोभा यात्रा में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने के लिए देश-विदेश के कलाकार पहुंचे हैं।