Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

नन्दाष्टमी पर लगेगा तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव

दशज्यूला क्षेत्र की हृदय स्थली के रूप में विख्यात जागतोली के खेल मैदान में आगामी 11 सितंबर से 13 सितंबर तक नन्दाष्टमी पर मनाए जाने वाले तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन कर ग्रामीणों को जिम्मेदारियां दी गयी है।

तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव में विभिन्न शैक्षणिक संस्था के नौनिहालों व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। तीन दिवसीय दशज्यूला महोत्सव के आयोजन को लेकर महोत्सव समिति व स्थानीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।