Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

दिल्ली क्राइम 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, हुमा का दिखा दमदार अंदाज

Delhi Crime 3: नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने नए सीजन के साथ वापस लौट रहा है, अब इस सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसे देखकर पता चलता है कि इस बार कहानी पिछले दोनों सीजन से ज्यादा इंटेंस और खतरनाक होने वाली है। इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) का मुकाबला हुमा कुरैशी से होगा।

तीसरे सीजन में कहानी दिल्ली से आगे निकलती है, ट्रेलर में दिखाया गया है कि देश के अलग-अलग राज्यों की लड़कियों की तस्करी की जा रही है। इन लडकियों के बेचने का काम हुमा कुरैशी (बड़ी दीदी) करती हैं। इस गिरोह का पर्दाफाश करने की जिम्मदारी शेफाली शाह (डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी) को मिलती है। बड़ी दीदी को पकड़ने के लिए डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ लग जाती हैं। तीसरा सीजन 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा। इस बार डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) का मुकाबला बड़ी दीदी (हुमा करैशी) से है।

ट्रेलर देखकर पता चलता है कि हुमा कुरैशी सीरीज में विलेन की भूमिका में नजर आएंगी, ट्रेलर में उनका खूंखार अंदाज देखने को मिलता है, जो उनके किरदार के खतरनाक होने की गवाही देता है। ट्रेलर में कुछ मौकों पर हुमा अपने अभिनय से डराती हैं और उनकी बोली में हरियाणवी भी ठीक लग रही है। जबकि शेफाली शाह एक बार फिर दमदार अभिनय करती नजर आ रही हैं।

तनुज चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘दिल्ली क्राइम 3’ में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल, अनुराग अरोड़ा, और जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।