Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा में वृद्धजन दिवस पर छात्रों ने ली शपथ

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर सोमेश्वर के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा में छात्र-छात्राओं को वृद्धजनों का सम्मान करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें मदद देने की शपथ दिलाई गई।

प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी ने छात्र-छात्राओं को वृद्ध जन दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि एक अक्टूबर वर्ष 1991 से यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का मान सम्मान करना, उन्हें हर संभव सहायता देना, समाज में उनको अग्रणी मानना और उनके अनुभवाें को अपने जीवन में उतारना है।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने समाज के प्रत्येक वृद्धजन का आदर करने तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। तथा छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक गणों ने भी वृद्ध जन दिवस की शपथ ली।