छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिले के उसूर थाना क्षेत्र में मारूड़बाका गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों नारायण भंडारी (45), धरमा काका (21), नीला काका (25), किस्टा ध्रुवा (30) और रामबाबू पूनेम (26) को गिरफ्तार किया है। नक्सली नारायण मारूड़बाका दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष है और उसके सिर पर एक लाख रुपए का इनाम था।
जिले में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सोमवार को उसूर थाने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को नेलाकांकेर, मारूड़बाका और कमलापुर गांव की ओर रवाना किया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर मारूड़बाका गांव के जंगल से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों से माओवादी पर्चे, बैटरी और दूसरे सामान बरामद किए गए। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आईईडी बरामद, बीजापुर में पांच नक्सली गिरफ्तार
You may also like

Tamil Nadu: अन्नामलाई ने विजय को DMK की 'बी-टीम' बताया, बोले- TVK इसका सीक्रेट प्रोजेक्ट.

Kerala: गूगल मैप्स को फोलो करते वक्त नदी में गिरी कार, बाल-बाल बची परिवार के पांच लोगों की जान.

'इन्फ्लुएंसर' ओरी के कटरा में 'शराब पीने' का मामला दर्ज, राजनीतिक दलों ने की सख्त कार्रवाई की मांग.

हिमाचल सरकार ने पेश किया 58,514 करोड़ का बजट, हरित ऊर्जा समेत इन विकास योजनाओं पर खास ध्यान.
