Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

UP: बुधवार को संगम में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, गंगा आरती में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सुबह 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। एक विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गयी। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मंगलवार को सभी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान 5,500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था।