Breaking News

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया     |   विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल 2026 तक बढ़ाया गया     |   बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने दीं 8 शिकायतें, भ्रामक प्रचार का लगाया आरोप     |   बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा     |   इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया     |  

नैनीताल जिले के रामनगर में नशेड़ी किशोरी के संपर्क में आने से 20 से अधिक लोग हुए एचआईवी पॉजिटिव

रामनगर शहर में एक नशेड़ी नाबालिक किशोरी की संपर्क में आने के बाद 20 से अधिक लोग एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं, इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है तो वही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस एवं प्रशासन भी जांच में जुट गया है. आपको बता दें कि रामनगर में रहने वाली है नाबालिक किशोरी नशे का सेवन करती है और खुलेआम शहर की किसी भी गली में इसे घूमते हुए देखा जा सकता है, इस किशोरी के संपर्क में कई नशेड़ी आने के बाद यह नशेड़ी भी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए तो वही यह भी बताया जाता है कि जो नशेड़ी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से कई शादीशुदा है, जिनके संपर्क में आने के बाद उनकी पत्नियों भी एचआईवी पॉजीटिव पाई गई है.

मामले का पता जब चला जब किशोरी के संपर्क में आए नशेड़ियों के स्वास्थ्य में कमजोरी व अन्य शिकायतें मिली तो जब अपना परीक्षण करने पहुंचे तो उनकी कराई गई जांच में एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मामले में जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश पंत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन से चार वर्ष में हर वर्ष करीब 20 कैसेस एचआईवी पॉजिटिव के पाए जाते थे, लेकिन उन्होंने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से लेकर अभी तक 6 माह में 19 एचआईवी पॉजीटिव पाए गए हैं जिनकी जांच रामनगर के सरकारी अस्पताल में की गई है उन्होंने बताया कि है मामला काफी गंभीर है तथा इसकी जांच कराई जा रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग भी एचआईवी पॉजिटिव आए हैं वह कम उम्र के हैं.