उत्तराखंड के रामनगर के जंगल में शुक्रवार को एक लापता बुजुर्ग का शव मिला। शव की पहचान रामनगर वन प्रभाग के देछौरी रेंज के क्यारी गांव निवासी भुवन चंद बेलवाल के रूप में हुई है। वे गुरुवार दोपहर से लापता थे।
आज सुबह वन विभाग और गांव वालों की टीम ने जंगल से उनका शव बरामद किया। शव जंगल के करीब आठ किलोमीटर अंदर मिला।
डीएफओ दिगनाथ नायक ने कहा, "हमारी टीम को शाम करीब 5:00-5:30 बजे सूचना मिली और ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण हमें रात करीब 9:30 बजे बचाव अभियान रोकना पड़ा। आज सुबह सभी टीमों को बुलाया गया और बचाव अभियान फिर से शुरू हुआ। करीब 12:00 बजे हमें शव मिला। मेडिकल टीम मौके पर है और पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
डीएफओ दिगनाथ नायक ने कहा कि यहां कई बाघ हैं, इसलिए हमलावर बाघ को पकड़ने से पहले उसकी पहचान करना जरूरी है। सुरक्षा के मद्देनजर एक महीने तक जंगल में प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे इस दौरान जंगल में न जाएं और अकेले तो बिल्कुल भी न जाएं।