Breaking News

गुजरात: AAP विधायक चैतर वसावा की जमानत अर्जी पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी     |   दिल्ली में 9 जुलाई के भारत बंद का कोई असर नहीं होगा- CTI चेयरमेन बृजेश गोयल     |   लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची अपडेशन जरूरी है- CEC ज्ञानेश कुमार     |   दिल्ली में ओवरएज्ड वाहनों पर फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के सभी जिलों में लागू होगा नियम     |   चिली के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बोले- दोनों देशों की दोस्ती और मजबूत हो रही     |  

राजस्थान के भीलवाड़ा में ठेले से टच हुई कार, भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार रात एक कार के सब्जी के ठेले से टकराने को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी।घटना जहाजपुर क्षेत्र के बाजार की है।

सीसीटीवी फुटेज में एक कार सब्जी की गाड़ी से टकराती हुई दिखाई दे रही है जिसके बाद ड्राइवर, सीताराम को गाड़ी से बाहर खींच लिया गया और लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी। अधिकारियों ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।