Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

विधायक प्रदीप बत्रा ने जनहित में मांगों को लेकर दिया धरना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा के धरने की खबर सुनते ही पुलिस प्रशाशन मौके पर पहुंचा साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।

आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की परिसर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं का प्रवेश खोलने तथा बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर नगर वासियों ने बोट क्लब के बाहर धरना प्रदर्शन किया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगे पूरी करने की मांग की।

मंगलवार को वोट क्लब पर आयोजित धरने में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिक और गेट पास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आईआईटी में प्रवेश पर रोक लगा दी है। आसपास कोई पार्क नहीं होने के चलते नगर वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आईआईटी रुड़की का एक अभिन्न हिस्सा है। शहर वासियों को इसमें प्रवेश करने से रोकना गलत है। साथी उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की और वोट क्लब का अनुबंध काफी समय पहले खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग बोर्ड क्लब को नगर निगम के हवाले करें। बोट का सौंदर्य करण कर किस शहर वासियों के लिए उपलब्ध कराया जाए। दोनों मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को ज्ञापन दिया गया वही विधायक ने कहा कि अगर जल्दी ही मांगे पूरी नहीं हुई तो आईआईटी गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे।