Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

पेरिस ओलंपिक में भारत के आज के मैच की लिस्ट

पेरिस ओलिंपिक में गुरुवार को राइफल शूटर स्वप्निल कुसले भारत की मेडल होप होंगे। वे 50मी. राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी का फाइनल खेलेंगे। शिफ्ट कौर समारा और अंजुम मौदगिल इसी इवेंट की विमेंस कैटेगरी के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे। साथ ही बॉक्सर निखत जरीन 50 kg वेट कैटगरी का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी।

पेरिस में चल रहे गेम्स के छठे दिन कुल 18 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। इनमें से 3 मेडल इवेंट में भारतीय खिलाड़ी दावेदार होंगे। भारत अब तक 2 ब्रॉन्ज ही जीत सका है। दोनों मेडल शूटिंग से आए हैं।

शूटर स्वप्निल कुसले मेंस 50मी. राइफल थ्री पोजिशन मेंस इवेंट का फाइनल खेलेंगे। आकाशदीप, विकास और परमजीत सिंह मेंस 20 KM रेस वॉक का फाइनल खेलेंगे। प्रियंका गोस्वामी विमेंस 20 KM रेस वॉक का फाइनल खेलेंगे।

पेरिस ओलिंपिक में आज 18 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। इनमें भारत 3 में दावेदारी पेश करेगा। आज स्विंमिंग और रोइंग में सबसे ज्यादा 4-4 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे।

भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम से होगा। टीम इंडिया पिछले मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराकर आ रही है। जबकि बेल्जियम ने टोक्यो की सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 6-2 के बड़े अंतर से हराया है।

बैडमिंटन के मेंस डबल्स में विश्व नंबर-3 सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी का सामनाा मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक से होगा। भारतीय जोड़ी ने पिछले साल एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में अपने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। चिया-सोह की जोड़ी टोक्यो 2020 का ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी है। बुधवार को बैडमिंटन की मेंस डबल्स कैटेगरी के ड्रॉ जारी हुए हैं।