Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोडीन युक्त खांसी के सिरप की तस्करी का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस की स्वॉट टीम और क्राइम ब्रांच ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त खांसी के सिरप की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 1,57,350 बोतल Eskuf और Phensedyl Cough Syrup, एक कार, 20 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, दस मोबाइल फोन और 19 टैपेंटाडोल एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट्स बरामद किए हैं। इन सिरप की तस्करी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में की जा रही थी।

यह कार्रवाई पुलिस की स्पेशल टीम ने की है, जिसे सूचना मिली थी कि नशे के कारोबार से जुड़े लोग बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने गोविंदपुरम थाना क्षेत्र में जाल बिछाया और आठ लोगों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी — शुभम श्यामलाल निवासी वाराणसी और कैलाश कुमार निवासी बिहार — पिछले कई महीनों से खांसी की सिरप की अवैध तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी कोडीन युक्त इन सिरप को फर्जी बिल और फर्जी मोबाइल नंबरों के सहारे सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के सप्लायरों से संपर्क में थे, जो बड़ी मात्रा में Eskuf और Phensedyl Syrup मंगाकर अलग-अलग राज्यों में बेचते थे। आरोपी इन्हें छोटे-छोटे कोरियर या लॉजिस्टिक कंपनियों के माध्यम से भेजते थे ताकि पुलिस को भनक न लगे। पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल, बैंक ट्रांजेक्शन और ट्रांसपोर्ट रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दरअसल, इस सिरप में कोडीन नामक रासायनिक तत्व पाया जाता है जो नशे की श्रेणी में आता है। कोडीन की निर्धारित मात्रा से अधिक उपयोग मादक पदार्थ के दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। यहीं वजह है कि इन सिरप का अवैध व्यापार तेजी से फैल रहा है। यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और हर खेप से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा था।

पुलिस ने जब्त की गई सिरप और टैबलेट्स की कुल कीमत करीब 3 करोड़ 40 लाख रुपये बताई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 लाख कैश, एक क्रेटा गाड़ी, चार ट्रक कफ सिरप, मोबाइल, फर्जी दस्तावेज, आठ लोग गिरफ्तार किए है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे खुलासे का लिंक बांग्लादेश से भी जुड़ा है।