Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

बीएमडब्ल्यू मोटरराड जनवरी से कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

जर्मनी की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने एक जनवरी 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा, "कोंपोसाइट माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव की वजह से मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।"

इसमें बताया गया है कि ये फैसला मुनाफा पक्का करने और गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड एक्सीलेंस के ऊंचे मानकों को पक्का करने में मदद करेगा। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था। ये ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की सीरीज बेचता है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी नए साल से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।