Breaking News

NDLS पर भगदड़ से जुड़ी याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई, कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब     |   अहमदाबाद से प्रयागराज जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस रद्द     |   56 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं त्रिवेणी में स्नान, विधानसभा में बोले सीएम योगी     |   UP: विरोध करना सपा की मजबूरी, विधानसभा में बोले योगी     |   कुंभ में चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए अखिलेश: सीएम योगी     |  

कौन हैं चंद्रिका टंडन? जिन्होंने ‘त्रिवेणी’ के लिए जीता ग्रैमी अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट

67th Grammy Awards: इंडियन-अमेरिकन वोकलिस्ट और एंटरप्रेन्योर चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. उन्हें बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए अवॉर्ड मिला है. ग्रैमी अवॉर्ड पाकर चंद्रिका बहुत खुश हैं. उन्होंने ये अवॉर्ड अपने कोलेबरेटर-दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक Wouter Kellerman और जापानी वायलिन वादक Eru Matsumoto के साथ शेयर किया.

चंद्रिका टंडन की पहचान दुनियाभर में गोलबल बिजनेस लीडर की तौर पर है। उनकी बड़ी बहन PepsiCoकी पूर्व सीईओ इंद्रा नूई हैं। वो चेन्नई में पली बढ़ीं और मद्रास स्थित क्रिच्ळियन कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने IIMअहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की। वो लंबे समय तक भारत में रहीं। उसके बाद चंद्रिका अमेरिका शिफ्ट हो गई। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने रिकॉर्डिंग एकेडमी से कहा, 'इस कैटेगरी में हमारे पास बहुत अच्छे नॉमिनेशन थे। फैक्ट ये है कि हमने अवॉर्ड जीता है और ये हमारे लिए बहुत स्पेशल मोमेंट है। हमारे साथ जो म्यूजिशियन नॉमिनेट हुए थे वो सभी शानदार हैं।' बता दें, ग्रैमी अवार्ड में चंद्रिका टंडन को एथनिक अटायर में देखा गया। वो पिंक कलर के हैवी सूट में नजर आईं।  

विनर्स की पूरी लिस्ट देखें-

  • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- एमी एलन )
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- डेनियल निगरो
  • बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स
  • बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)- डोएची
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)- सबरीना कारपेंटर
  • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग- वन हेललूजाह
  • बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)- बेयोन्से
  • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक
  • बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)- द रोलिंग स्टोन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- चौपल रोआन
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)- शकीरा
  • बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)- रैप्सडी
  • बेस्ट पॉप युगल/समूह प्रदर्शन- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स- डाई विद अ स्माइल
  • बेस्ट रैप एल्बम- Alligator Bites Never Heal by Doechii
  • बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस (नाउ एंड देन)- द बीटल्स
  • बेस्ट जैज परफॉर्मेंस- ट्विंकल ट्विंकल लिटिस मी, समारा, जॉय सुलिवान फोर्टनर
  • बेस्ट जैज वोकल एल्बम- ए जॉयफुल हॉलीडे- समारा जॉय
  • बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- रिमेंबरेंस, चिक कोरिया एंड बेला फ्लेक
  • बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- विजन, नोरा जोन्स
  • बेस्ट कंटेम्परी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- प्लॉट ऑर्मर, टेलर ईगस्टी
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
  • बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम- त्रिवेणी, भारतीय-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन
  • डीआर ड्रे ग्लोबल इम्पैक्ट अवॉर्ड- एलिसिजा कीज
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
  • बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स