Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

आप फिल्में कब बनाने जा रहे हैं?, करण जौहर से बोले एक्टर शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर को चैट शो की होस्टिंग ज्यादा करने और फिल्मों का डायरेक्शन कम करने पर चुटकी ली। इंटनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (आईफा) अवॉर्ड 2024 की होस्टिंग के लिए तैयार शाहरुख और करण ने "कुछ कुछ होता है", "कभी खुशी कभी गम", "माई नेम इज खान" और "कभी अलविदा ना कहना" जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।

मंगलवार शाम आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने डायरेक्शनल फ्रंट पर कम एक्टिव होने के लिए करण की टांग खींचते हुए कहा कि करण चैट शौ, फिल्म शो की होस्टिंग करते हैं। पिक्चरे भी तो बना मेरे भाई।" करण ने माना की शाहरुख सही कह रहे हैं। करण की आखिरी डायरेक्डिट फिल्म 2023 की "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" थी। आईफा अवार्ड्स का आयोजन लगातार तीसरे साल यास द्वीप, अबू धाबी में 27 से 29 सितंबर तक होगा।

एक्टर शाहरुख और करण के साथ एक्टर विक्की कौशल भी अवॉर्ड शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। इसमें अनुभवी एक्ट्रेस रेखा और शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर और कृति सेनन जैसे सितारे अपनी परफॉर्मेंस से जलवे बिखेरेंगे।

पहली बार आईफा अवार्ड्स 2024 हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री-तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ दोनों के रिचनेस को एक साथ ला रहा है। इसका मकसद बॉलीवुड को शोकेस कर इंडियन सिनेमा की समृद्धि और विविधता का जश्न मनाना और सम्मान करना है।

तेलुगु स्टार राणा दग्गुबाती भी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। राणा, तेजा सज्जा के साथ आईफा उत्सवम की होस्टिंग करेंगे। शाहरुख ने कहा कि इस साल का आईफा एडिशन पहले से कहीं ज्यादा इंडियन है