Breaking News

बाबा सिद्दीकी मर्डर: मुंबई कोर्ट ने मुख्य शूटर शिवकुमार को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा     |   इजरायली रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक इयाल जमीर ने इस्तीफा दिया     |   राहुल गांधी पर FIR दर्ज करने के लिए बीजेपी ने EC से लगाई गुहार, कहा- जनसभा में झूठ बोला     |   मणिपुर: सुरक्षा बलों ने पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी आतंकियों को मार गिराया     |   प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से झटका, उपचुनाव की तारीख बदलने की अर्जी खारिज     |  

ये एक संदेश देने वाली फिल्म है, अपनी नई फिल्म बर्लिन पर डायरेक्टर अतुल सभरवाल

बॉलीवुड डायरेक्टर अतुल सभरवाल का कहना है कि अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह की उनकी नई फिल्म "बर्लिन" का उद्देश्य स्वार्थ के युग में सहानुभूति का संदेश देना है। 1990 के दशक की नई दिल्ली पर आधारित, जासूसी थ्रिलर अशोक कुमार नामक एक मूक-बधिर युवक पर विदेशी जासूस होने के शक पर आधारित है।

अतुल सभरवाल को "औरंगजेब" और "क्लास ऑफ '83" के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने कहा कि "बर्लिन" उनकी 2016 की शॉर्ट स्टोरी "द डिसिफरर" पर आधारित है। ज़ी स्टूडियोज़ और यिप्पी कीे ये मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी "बर्लिन" में राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका, दीपक काज़िर और कबीर बेदी भी नजर आएंगे।