अगस्त के महीने में अभी तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ मूवी जल्द ही थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। हालांकि, उनके रिलीज होने में अभी समय है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड पर कुछ इंटरेस्टिंग देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर घर बैठकर आसानी से देख सकते हैं।
चंदू चैंपियन (Chandu Champion)- इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस मूवी को रेंट फ्री कर दिया गया है।
फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Haseen Dilruba)- तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो आज 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
घुड़चड़ी (Ghudchadi)- 'घुड़चड़ी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
ब्लडी इश्क (Bloody Ishq)- विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी अविका गौर स्टारर फिल्म 'ब्लडी इश्क' ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दी है।