Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

The Sabarmati Report Box Office Collection Day 12: मुश्किल से 20 करोड़ पार, जानें साबरमती रिपोर्ट का कलेक्शन

विक्रांत मैसी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है.  गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई नेताओं ने फिल्म की जमकर सराहना की थी और कहा था कि इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने सच आ पाएगा.

कई राज्यों में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 1.25 करोड़ से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार 2.6 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार 3.1 करोड़ रुपये और दूसरे मंडे 0.9 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.