भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 युद्ध के दौरान की घटनाओं पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स के साथ अक्षय कुमार का चार्म बड़ी स्क्रीन पर फिर से लौट आया है. फिल्म ने गणतंत्र के मौके पर रिलीज के साथ ही ऑडियंस को लुभाना शुरू कर दिया था.
फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 99.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके दिखा दिया था कि फिल्म लंबे समय तक थिएटर्स पर रुकने वाली है. हालांकि, 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा के बाद फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर पड़ा, लेकिन दूसरा वीकेंड आते-आते फिल्म ने फिर से स्पीड पकड़ ली.
अब आज फिल्म का सिनेमाहॉल में 11वें दिन शुरू हो चुका है और फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले हफ्ते 99.7 करोड़ कमाए. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन 4.6 करोड़, 9वें दिन 7.4 करोड़ और दसवें दिन 7.8 करोड़ कमाकर 10 दिनों में टोटल 119.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.
स्काई फोर्स ने 11वें दिन 31 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 3:25 बजे तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 119.81 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है. प्रोडक्शन हाउस की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 153 करोड़ रुपये 10 दिनों में बटोर लिए हैं. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है. जाहिर है फिल्म ने बजट का करीब 97 प्रतिशत निकाल लिया है.