Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

Sharda Sinha Death: नहीं रहीं गायिका शारदा सिन्हा, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

बिहार की स्‍वर कोकिला शारदा सिन्‍हा का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार रात करीब 9:20 बजे दिल्ली स्थित AIIMS में आखिरी सांस ली। इसी के साथ एक सदी का अंत हो गया है। छठ पूजा के गीतों का पर्याय पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय को ही दुनिया को अलविदा कहा है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं।

इस घटना से ठीक पहले शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया था कि उनकी हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी हालत खराब है डॉक्टर्स लगातार कोशिश कर रहे हैं।