Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन, पत्रकारों से लेकर फिल्मी हस्तियों ने जताया दुख

वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्मकार प्रीतीश नंदी का मुंबई में निधन हो गया। 73 साल के नंदी का दक्षिण मुंबई में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ और शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोशल मीडिया पोस्ट में मशहूर अभिनेता और नंदी के दोस्त अनुपम खेर ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

खेर ने लिखा, "मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। वो अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और बहादुर पत्रकार थे।" नंदी शिवसेना के पूर्व राज्यसभा सदस्य और पशु अधिकार समर्थक भी थे। उनकी, प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस कंपनी ने ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’ जैसी फिल्में बनाईं और वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का भी
प्रोडक्शन किया।

बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी अनुभवी पत्रकार-फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि दी।अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा, "श्री प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। आपकी आत्मा को शांति मिले, सर।"

उनकी कंपनी पीएनसी की वेबसाइट के अनुसार, "कवि, चित्रकार, प्रसिद्ध पत्रकार और संपादक, टेलीविजन व्यक्तित्व, पशु कार्यकर्ता, संसद सदस्य और पिछले दशक की कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों के निर्माता, प्रीतीश नंदी ने भारतीय मीडिया का चेहरा कई बार बदला है।" नंदी ने पीएनसी के अध्यक्ष के रूप में काम किया, जो 2000 में सार्वजनिक होने वाली पहली मीडिया और मनोरंजन कंपनियों में से एक थी।

नंदी को पद्म श्री, ईएम फोर्स्टर लिटरेरी अवार्ड, यूनेस्को एशिया पैसिफिक हेरिटेज अवार्ड, यूनाइटेड स्टेट्स की ह्यूमेन सोसाइटी से इंटरनेशनल एसोसिएशन अवार्ड, बांग्लादेश से फ्रेंड्स ऑफ लिबरेशन वॉर ऑनर समेत 100 नामांकन पुरस्कार मिले हैं।