Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

लोगों को फैमिली के साथ थियेटर में कॉमेडी मूवी देखना अच्छा लगता है: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर की अगली कॉमेडी फिल्म "मेरे हसबैंड की बीवी" है। अर्जुन का कहना है कि यह शैली फैमिली ऑडियंस के लिए बहुत अच्छी है।

उन्होंने कहा, "कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जिसे हम सभी दर्शक के तौर पर थियेटर में जाकर देखना बहुत पसंद करते हैं। अगर आप देखोगे तो ये फैमिली का जो जॉनर हैं, उसमें चाहे रोमांस हो या ड्रामा हो, लेकिन अगर आप लोगों को एक साथ बैठकर हंसा सकें, तो उससे अच्छी फीलिंग होती नहीं।"

इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं। वे फिल्म के प्रचार के लिए मंगलवार को दिल्ली में थे। पूजा एंटरटेनमेंट के माध्यम से वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। "मेरे हसबैंड की बीवी" 21 फरवरी को रिलीज होगी।