Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, डायरेक्टर संग मतभेद है वजह? एक्टर ने बताया सच

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने पुष्टि की है कि वे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी "हेरा फेरी 3" का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि उनके इस फैसले का कारण किसी तरह का "रचनात्मक मतभेद" नहीं है। परेश रावल ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस खबर की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, "मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से दूर रहने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था।" उन्होंने लिखा, "मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।"

परेश रावल ने हेरा फेरी (2000) और फिर हेरा फेरी (2006) में बाबूराव का यादगार किरदार निभाया था, जो आज भी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमिक भूमिकाओं में से एक मानी जाती है। पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जो अब हेरा फेरी 3 की कमान भी संभाल रहे हैं। जबकि दूसरी फिल्म फिर हेरा फेरी का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था