फिल्म हिट करवाने के लिए हमेशा बड़े-बड़े स्टार या भव्य सेट की जरूरत नहीं होती। असली जरूरत होती है एक दमदार कहानी, सधे हुए डायरेक्शन और बेहतरीन एक्टिंग की। आजकल कम बजट में बड़ी फिल्में बनाना कोई मलयालम सिनेमा से सीखे। चाहे वो 'रेखाचित्रम', 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' या फिर 'ब्रोमांस' हो, इन फिल्मों ने अपनी जबरदस्त स्क्रिप्ट और एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, "आलाप्पुड़ा जिमखाना"। इस स्पोर्ट्स-कॉमेडी फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में न सिर्फ अपना बजट वसूल लिया है, बल्कि मुनाफा भी कमा लिया है। केरल के थिएटर्स में ये फिल्म लगातार दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। नस्लेन की लीड रोल वाली इस फिल्म को खालिद रहमान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 10 अप्रैल को विशु के मौके पर रिलीज हुई थी और पांच दिन में लगभग 18.18 करोड़ रुपये कमा चुकी है। जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 12 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यानी फिल्म अब प्रॉफिट में चल रही है और इसे एक हिट फिल्म माना जा रहा है।
आलाप्पुड़ा जिमखाना बनी दर्शकों की पहली पसंद
नस्लेन की लीड रोल वाली फिल्म 'आलाप्पुड़ा जिमखाना' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ लुकमान अवरान, गणपति और अनघा रवि जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म की हल्की-फुल्की कॉमेडी, दोस्ती, और पुरानी यादों (नॉस्टैल्जिया) से भरी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। मजेदार बात यह है कि इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मामूट्टी की फिल्म 'बाजूका'और बेसिल जोसेफ की फिल्म 'मरणमास' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी अपनी जगह बना ली है। इन दोनों बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद, 'आलाप्पुड़ा जिमखाना' आज की तारीख में दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही है।