Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

चौथे दिन जूनियर NTR की फिल्म का खेल हुआ खल्लास

जूनियर NTR की फिल्म Devara ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग ली. माना जा रहा था कि आगे के दिनों में ये और ज़्यादा पैसा कमाएगी. पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस कर नहीं सकी. फिल्म ने भारत में पहले दिन 82 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया, और इसके अगले दिन फर्स्ट डे कलेक्शन का आधा भी नहीं कमा पाई. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए फिल्म ने सोमवार को भी कुछ खास बिजनेस किया नहीं है. इसका कलेक्शन 12 करोड़ से कुछ ज्यादा रहा. सीधे शब्दों में कहें, तो ‘देवरा’ मंडे टेस्ट में फेल हो गई है.

‘देवरा’ को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने इसमें 173 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है. इस कुल कमाई का आधा पैसा तो फिल्म ने पहले दिन ही कमा लिया था. उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमे हो गई. 82.5 करोड़ की बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधेमुंह गिरी, जबकि दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ इसका उल्टा होता है.