Breaking News

मुंबई: अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड     |   उत्तरकाशी टनल में 54 मीटर खुदाई पूरी, सिर्फ 3 मीटर बाकी     |   यूपी विधानसभा कल सुबह 11 बजे तक ले लिए स्थगित     |   ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए ASI ने कोर्ट से 3 हफ्ते का वक्त मांगा     |   पीएम मोदी ने सीएम धामी को लगाया फोन, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से जुड़े अपडेट्स लिए     |  

प्रेग्नेंट महिला का मज़ाक, प्रियंका चोपड़ा से अनबन और साथियों से झगड़े

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नया शो लेकर आ रहे हैं. आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर अपनी नई पारी शुरू करने वाले कपिल इससे पहले दो बड़े टीवी चैनल के लिए हिट शो कर चुके हैं. लेकिन कलर्स टीवी से हुए मनमुटाव के चलते कपिल ने सोनी टीवी पर अपना शो शुरू किया था.

कलर्स टीवी के बाद जब कपिल शर्मा सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे, तब उनके शो में सुनील ग्रोवर नहीं नजर आए. जब सुनील से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि मुझे इस शो में शामिल होने के लिए संपर्क नहीं किया गया था. सुनील के इस ट्वीट के बाद कपिल शर्मा ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि सुनील को 100 से ज्यादा बार संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था.