एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं, हालांकि इससे पहले खबर थी कि दोनों एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ में साथ काम करेंगे, लेकिन बाद में दोनों रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन गए. इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा कर रहे हैं. यह फिल्म दो अलग-अलग कल्चर के लोगों के बीच की लव स्टोरी दिखाएगी. ये पहली फिल्म होगी जब जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ साथ नजर आएंगे.
साल 2022 में आई अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ के डायरेक्शन को लेकर अपनी पहचान बनाने वाले तुषार एक अलग स्टोरी के साथ सामने आए हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘परम सुंदरी’ होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और अगर सब प्लानिंग के हिसाब से चलता रहा को फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ एक अमीर बिजनेसमैन और जान्हवी एक मॉडर्न आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं.