Breaking News

गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया     |   अहमदाबाद हादसा: पूर्व CM विजय रूपाणी का शव लेने उनके बेटे अस्पताल पहुंचे     |   दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के संदेह के कारण हॉन्गकॉन्ग लौटी     |   दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में हल्की बारिश के आसार     |   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे कनाडा, जी-7 समिट में लेंगे हिस्सा     |  

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनेगी जान्हवी कपूर की जोड़ी, ‘परम सुंदरी’ में साथ दिखेंगे दोनों सितारे

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं, हालांकि इससे पहले खबर थी कि दोनों एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ में साथ काम करेंगे, लेकिन बाद में दोनों रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बन गए. इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा कर रहे हैं. यह फिल्म दो अलग-अलग कल्चर के लोगों के बीच की लव स्टोरी दिखाएगी. ये पहली फिल्म होगी जब जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ साथ नजर आएंगे.

साल 2022 में आई अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ के डायरेक्शन को लेकर अपनी पहचान बनाने वाले तुषार एक अलग स्टोरी के साथ सामने आए हैं. इस फिल्म का टाइटल ‘परम सुंदरी’ होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और अगर सब प्लानिंग के हिसाब से चलता रहा को फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ एक अमीर बिजनेसमैन और जान्हवी एक मॉडर्न आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं.