Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025: अपराध कथा और वैश्विक आवाजें

तीस जनवरी से शुरू होने वाले 18वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) की स्पेशल थीम क्राइम फिक्शन होगी। टीमवर्क आर्ट्स के एमडी संजय रॉय ने कहा कि एक और खास विषय 'फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड' भी होगा जो भू-राजनीति, युद्ध और संघर्ष को कवर करेगा। जेएलएफ में प्रसिद्ध हिंदी कवि बद्री नारायण को कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

संजय रॉय ने कहा, "पिछले 18 वर्षों में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारों और कहानियों का एक सच्चा उत्सव बन गया है और इसकी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय जयपुर शहर और इसके नागरिकों को जाता है।’’ जेएलएफ में नोबेल पुरस्कार विजेता, बुकर पुरस्कार विजेता, पत्रकार, नीति निर्माता और लेखकों जैसे 600 से अधिक दिग्गज शामिल होंगे।

इनमें अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो, अमोल पालेकर, इरा मुखोटी, गीतांजलि श्री, डेविड हेयर, मानव कौल, जावेद शामिल हैं। अख्तर, राहुल बोस, युवान अवेस, शाहू पटोले, कल्लोल भट्टाचार्जी और वेंकी रामकृष्णन हैं। जयपुर म्यूजिक स्टेज (जेएमएस) में लोकप्रिय कलाकारों संगीत प्रस्तुतियां देंगे। इनमें कैलाश खेर का कैलासा, अभिजीत पोहनकर का द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट, दास्तान लाइव का कबीरा खड़ा बाजार में शामिल हैं। ये महोत्सव तीन फरवरी को खत्म होगा।