बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज जाट ने अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये पहला मौका है जब अभिनेता साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद मेकर्स इसे ऑनलाइन रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए थे तो अब आप जाट को ऑनलाइन देख सकते हैं। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आ चुके हैं।
ओटीटी पर कब दस्तक देगी 'जाट'?
सनी देओल की बात करें तो गदर 2 की बंपर सफलता से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने शानदार वापसी की थी। इस ब्लॉकबस्टर के बाद उन्होंने 2025 में ‘जाट’ के साथ दर्शकों को एंटरटेन किया। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जबकि इसे मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है। ओटीटी प्ले की एक खबर के मुताबिक जाट को 5 जून, 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल स्टारर ‘जाट’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाने वाली है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ों के अनुसार, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 88.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.36 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म ने विदेशी बाजारों में भी खूब दर्शक बटोरे हैं।