Breaking News

लेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल     |   जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान     |  

आते ही छा गए इरफान खान के बेटे बाबिल

आपदा और हादसा कभी पूछ कर नहीं आता. लेकिन जब कोई घटना लापरवाही की वजह से होती है तो वो बहुद दुर्भाग्यपूर्ण होता है. सिर्फ एक देश के लिए नहीं बल्कि मानवता के लिए. पैसों की भूख इंसान को दरिंदा बना देती है और उसके बादले में मांगती है बेकसूरों की जान. भोपाल गैस ट्रेजेडी को भला कौन भूल सकता है. आज भी वो तस्वीरें आंखों के सामने आती है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. उस माहौल के बारे में सोचकर मन विचलित हो जाता है. जब देश के सबसे लोकप्रिय राज्यों में से एक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वो बदकिस्मत दिन भी आया जब लोगों के लिए सांसे लेना दुश्वार हो गया. उसी घटना पर द रेलवे मैन के नाम से नई वेब सीरीज आई है.

साल 1984 में भोपाल गेस ट्रैजेडी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस दौरान 15 000 लोगों की जान गई थी और कई लोग इससे प्रभावित हुए थे. इससे उभरने में भोपाल को काफी वक्त लगा. भोपाल में अमेरिकन कंपनी यूनियन कार्बाइड ने प्लान्ट लगाया. उस दौरान मैनेजमेंट और कर्मचारियों की चूक की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ जिसपर ये वेब सीरीज है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ऐसे माहौल में कुछ रियल हीरोज निकलकर आए जिन्होंने कई सारे लोगों की जान बचाई. इस केस में इन लोगों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ये वेब सीरीज बनाई गई है जिसे फैंस की सराहना मिल रही है.