Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

मैं अब सपोर्टिंग एक्टर नहीं, बल्कि लीड रोल में काम करना चाहता हूं: एक्टर रणवीर शौरी

एक्टर रणवीर शौरी का कहना है कि वे इंडस्ट्री में कई बार सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं और अब वे लीड रोल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे सपोर्टिंग एक्टर के रूप में अपना हक अदा कर चुके हैं और अब वे प्रमोशन के हकदार हैं।

फिल्म "खोसला का घोसला", "सोनचिरैया" और "तितली" में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले रणवीर शौरी अभी दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के पांचवें सीजन के लिए एक्टर-डायरेक्टर रजत कपूर की "व्हाट्स डन इज डन" की प्रैक्टिस में बिजी हैं।

रणवीर शौरी रियलिटी शो "बिग बॉस ओटीटी थ्री" का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं उन्हें हाल ही में रिलीज हुई जासूसी ड्रामा सीरीज "शेखर होम" में अपनी भूमिका के लिए भी काफी तारीफ मिल रही है। उन्होंने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि लोग उनकी तरफ ध्यान दे रहे हैं।

रणवीर शौरी ने कहा कि थिएटर उनका जुनून नहीं है। इसका इस्तेमाल वे एक्टर के रूप में अपनी कला को निखारने के लिए करते हैं। 20 सितंबर से शुरू होने वाले दिल्ली थिएटर फेस्टिवल के पांचवें सीजन में एक्टर नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, शबाना आजमी और लिलेट दुबे जैसे थिएटर और सिनेमा के दिग्गज भी शामिल होंगे।

ये शो दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, कमानी ऑडिटोरियम, ओ. पी. जिंदल ऑडिटोरियम और गुरुग्राम के ओराना कन्वेंशन में दिखाया जाएगा।