Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

'ऐसी फिल्मोग्राफी बनाने के लिए काम कर रही हूं, जो मेरी..', बोली अभिनेत्री यामी गौतम

अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि वो एक ऐसी फिल्मोग्राफी बनाने के लिए लगातार काम कर रही हैं जो पहले की उनकी कुछ भूमिकाओं से अलग है। अभिनेत्री ने शूजीत सरकार की "विकी डोनर" से अपनी शुरुआत की, लेकिन "बदलापुर", "काबिल" समेत कुछ फिल्मों में उन्होंने नायक के बाद दूसरी भूमिका निभाई।

यामी इस वेलेंटाइन डे पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "धूम धाम" में दिखाई देंगी। वे "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक", "ए थर्सडे" और "आर्टिकल 370" जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं। जब यामी से मुश्किल में फंसी लड़की की भूमिकाओं से दूर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा, ''वो मेरी पिछली जिंदगी थी। मुझे कुछ भी याद नहीं आ रहा है।''

उन्होंने कहा, "लंबे समय से किसी ने मेरे साथ ये बातचीत नहीं की है। लगभग चार या पांच साल हो गए हैं, जिस फिल्मोग्राफी के साथ मैं सुसंगत होने की कोशिश कर रही हूं, उसमें वे तत्व दूर-दूर तक नहीं हैं।" अपने जीवन के उस दौर को याद करते हुए यामी ने कहा कि उन्हें हमेशा से पता था कि वो किस तरह की भूमिकाएं निभा सकती हैं।

यामी ने कहा कि जिस साल उन्होंने फैसला किया कि वो केवल वहीं काम करेंगी जहां वो खुश होंगी, 'उरी' और 'बाला' आईं और उनके लिए 'चीजें बदल गईं'। उन्होंने कहा, "आपका अपना नजरिया कहीं न कहीं पृष्ठभूमि में चला जाता है। हो सकता है कि वे सही बात कह रहे हों। लेकिन फिर जिंदगी इसे उसी तरह जीने के बारे में है जैसे आपको जीना चाहिए। पहले खुद को सम्मान देना, खुद को समझना, खुद पर विश्वास करना और फिर अपनी बात पर अड़े रहना।"

ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रतीक गांधी भी हैं। बी62 स्टूडियोज के आदित्य और लोकेश धर और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है।