एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का कहना है कि ये सोच ठीक नहीं है कि वो सिर्फ इंडियन फिल्में ही करना चाहती हैं। उनका कहना है कि वो नाच-गाने से भरपूर फिल्म करने के लिए बेताब हैं। सयानी गुप्ता ने "पार्च्ड", "आर्टिकल 15", "जॉली एलएलबी 2", "पगलैट" जैसी फिल्मों और "इनसाइड एज" और "फोर मोर शॉट्स प्लीज!" जैसे शो में काम किया है।
आईफा अवार्ड्स 2024 के ग्रीन कार्पेट पर पीटीआई वीडियो से सयानी गुप्ता ने कहा, "ये बहुत दिलचस्प है कि बहुत सी बड़ी फिल्में हैं जिन्हें मैं मना कर देती हूं और मेरा मैनेजमेंट इससे खुश नहीं है क्योंकि इससे ज्यादा पैसे मिलते हैं। लेकिन मुझे प्रेरित होने की जरूरत है क्योंकि मुझे जो करना पसंद है, मैं उससे प्यार करती हूं और मैं अपने काम के लिए कभी ईमानदार नहीं रहूंगी। मेरा नजरिया अलग है और मैं वही काम करती हूं जो मुझे ठीक लगता है"
उन्होंने आगे कहा, "ये परसेप्शन की बात है, लेकिन मैं नाच-गाने से भरपूर फिल्म करने को मर रही हूं। मैं पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म करना चाहती हूं। मैंने रोमांटिक कॉमेडी की है और मेरे पास पंजाबी फिल्म भी है, जो कॉमेडी है। इसलिए मैं हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं।"
ओटीटी सीरीज "द नाइट मैनेजर" के एमी नॉमिनेशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये हैरानी की बात है कि एक इंडियन शो पूरी दुनिया में फेमस हो रहा है। "द नाइट मैनेजर" में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सोबिता धुलिपाला लीड रोल में हैं।