Breaking News

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |   राजकोट: अमित शाह ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि दी     |   मोदी ने चुनाव में 'जहां झुग्गी, वहां मकान' का झूठा वादा किया?: केजरीवाल     |  

‘Housefull-5’ ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 56.73 करोड़ रुपये की कमाई की

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।  तरुण मनसुखानी निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। ये फिल्म शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। प्रोडक्शन कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया। पोस्ट में फिल्म का पोस्टर था, जिस पर कमाई के आंकड़े लिखे हुए थे।

फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 56.73 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। पहले दिन की कमाई 24.35 करोड़ रुपये नेट रही, जबकि दूसरे दिन ये बढ़कर 32.38 करोड़ रुपये नेट हो गई। फिल्म में सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, फरदीन खान और संजय दत्त ने भी भूमिका निभाई है। ये फिल्म ‘हाउसफुल’ सीरीज की पांचवा पार्ट हैं। सबसे पहले, ‘हाउसफुल’ नाम से फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। इसके बाद दूसरा पार्ट 2012, तीसरा पार्ट 2016 और चौथा पार्ट 2019 में आया था।