अगर आप ओटीटी पर कोई थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं तो ‘कंपैनियन’ एक बेहतरीन विकल्प है। यह हॉलीवुड की चर्चित साइ-फाई थ्रिलर फिल्म है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी। अब यह फिल्म लगभग 5 महीने बाद जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।
फिल्म की कहानी एक कपल आइरिस और जोश की है, जो अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए एक सुंदर केबिन में जाते हैं। लेकिन उनकी यह खुशी जल्द ही एक भयानक हादसे में बदल जाती है। आइरिस असल में एक रोबोट होती है, जिसका पूरा नियंत्रण उसके पति जोश के पास होता है। जब आइरिस उससे भागने की कोशिश करती है, तो जोश एक भयानक और चालाक बदला लेता है, जो कहानी को थ्रिलिंग मोड़ पर ले जाता है।
फिल्म का निर्देशन ड्रू हैनकॉक ने किया है और इसकी कुल लंबाई 1 घंटे 37 मिनट है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक ₹314 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और IMDb पर इसकी रेटिंग 6.9 है। अगर आपको सस्पेंस, साइंस-फिक्शन और थ्रिल पसंद है तो ‘Companion’ जरूर देखें। यह फिल्म तकनीक, भावनाओं और इंसानी मनोविज्ञान का बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें हर मोड़ पर कुछ नया और चौंकाने वाला देखने को मिलता है।