Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 की BTS तस्वीरों में दिखी हानिया आमिर, फैंस हुए हैरान

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ बीहाइंड द सीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में दिलजीत के साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा नजर आईं, लेकिन फैंस की नजरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर पर टिक गईं, जो एक फोटो में पीछे खड़ी दिखाई दीं।

दिलजीत ने अपनी पोस्ट में हनिया का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन फोटो में दिख रही लड़की के छोटे बाल और आंखें देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि वह हनिया ही हैं। कुछ लोगों ने दावा किया कि एक अन्य तस्वीर में दिलजीत एक लड़की को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं, जिसने काली साड़ी पहनी हुई है और वो भी हनिया ही हैं। यहां तक कि दिलजीत की टी-शर्ट के पीछे छिपी लड़की को भी फैंस ने हनिया आमिर बताया।

पहले खबरें थीं कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हनिया को फिल्म से हटाया जा सकता है। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया था। फिलहाल, हनिया आमिर की फिल्म में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दिलजीत ने अपनी पोस्ट में लिखा: "जग्गी खूबसूरत चुड़ैलों के साथ।" फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी और फैंस को इसके टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार है।