Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म 'गेम चेंजर', ओपनिंग डे पर बटोरे इतने नोट

साउथ एक्टर राम चरण की बिग बजट फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहारी सीजन में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन हो सकती है.

फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जो कयास लगाए जा रहे थे वो सच साबित होते नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

गेम चेंजर का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ओरिजिनली तेलुगु में बनी और हिंदी सहित कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई गेम चेंजर ने पहले दिन 5:05 बजे तक 22.67 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी गेम चेंजर

गेम चेंजर न सिर्फ इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है बल्कि इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म के साथ सोनू सूद की फतेह भी रिलीज हुई है, लेकिन उसकी पहले दिन की कमाई अभी 1 करोड़ के आसपास ही घूम रही है.

गेम चेंजर का बजट

गेम चेंजर को करीब 450 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाया गया है. फिल्म को रोबोट, आई और नायक जैसी फिल्में बनाने वाले विजनरी डायरेक्टर शंकर ने बनाया है. शंकर की अपनी खुद की एक बड़ी फैन फॉलोविंग है. वो अपना विजन दिखाने के लिए हाई बजट फिल्में ही बनाते आए हैं और उनमें से ज्यादातर फिल्में सफल भी रही हैं. अब उनके फैंस को इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें हैं.