Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

मेरठ: कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का घेराव, ट्रैक्टर पर पहुंचे किसान

मेरठ में आज सैकड़ों किसान भाजपा ससद कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज करने के लिए मेरठ के थाना के कंकड़ खेड़ा पहुंचे। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसानों ने थाने पर धरना दिया। भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के बैनर तले थाने पहुंचे। बाकायदा ट्रैक्टर में सवार होकर किसान थाने पर पहुंचे और घेराव किया।

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर किसानों ने अपना एक मांग पत्र सौंपा जिसमें लिखा था, 'भारतीय किसान यूनियन (किसान क्रान्ति) अवगत कराया जाता है कि प्रार्थी विपिन मालिक पुत्र श्री स्व० श्री ओमवीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति NH 58 ERA SPAN GARDEN V.I.P मेरठ का निवासी हूँ। तथा कंगना रानौत पुत्री श्री अमरदीप रानौत ग्राम भामला जिला मंडी हिमाचल भारतीय जनता पार्टी में हिमांचल मंडी से सांसद के पद पर तैनात है। तथा कंगना रानौत ने दिल्ली धरने के दौरान पहले भी किसानो की माता बहनों के खिलाफ काफी गहरी अभद्र भाषा का प्रियोग किया था उस समय भी किसानों को काफी गहरा आघात पहुंचा था अब दुबारा एक टी० वि० साक्षात्कार में दौबारा किसानो को दुष्कर्मी व हत्यारा बता कर पुरे देश के किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है इससे पुरे देश के किसानों के आत्म सम्मान को काफी हानि व क्षति हुई है जिससे पुरे देश के किसानो के हक में 100 करोड मुआवजा दिलाया जाये और कंगना रानौत द्वारा टी० वि० साक्षात्कार में माफ़ी मांगी जाये । तथा कंगना रानौत संसद में पहुँचने के वाद किसानो को बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग करती है जिससे किसानों को काफी हानि व ठेस पहुँचती है तथा कंगना रानौत को भा० ज० पा० दद्वारा संसद के पद से जल्द जल्द निस्कारित किया जाना अति आवश्यक है जिससे कि किसानों के प्रति इस प्रकार की दिप्पणी को दौबारा न किया जा सके अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि गानाध्यक्ष कंकरखेड़ा मेरठ को आदेशित किया जाये कि व संसद कंगना रानौत के खिलाफ किसानों के प्रति धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये और तुरंत संसद कंगना रानौत कि गिरफ्तारी की जाये।'

मेरठ किसान क्रांति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने जो किसानों के खिलाफ बयान दिया है। जिसमें किसानों को आतंकवादी बताया है किसानों को बलात्कारी बताया है किसानों को गुंडा बताया है उसके विरोध में आज हम लोग थाने में रिपोर्ट करने के लिए आए थे। लेकिन को दौराला सीओ ने बताया कि की मुंबई के थाने में कंगना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है हम आपकी जो यह एफआईआर है इसको अपने कवरिंग लेटर के साथ हम वहीं भेज देंगे अगर उसमें वह धाराएं नहीं लगी है जो आपके द्वारा दी गई है वह लगनी चाहिए थी वह धारा लगवाएंगे और इसके लिए उन्होंने कुछ समय मांगा है और उस समय के दौरान कुछ नहीं होगा तो किसान यूनियन क्रांति दोबारा अपनी रिपोर्ट दर्ज करने के ही यहां आएगी।