Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

सलमान खान से फिर मांगे पांच करोड, मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा मैसेज

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। ये जानकारी मंगलवार को पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि धमकी वाला ये मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है और अधिकारी ने आधी रात के समय ये पढ़ा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने कहा कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मैसेज में कहा गया, "सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।"

सूत्रों ने कहा कि पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या ये संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत अलग-अलग आरोपों में जेल में है।