Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

सलमान खान से फिर मांगे पांच करोड, मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा मैसेज

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। ये जानकारी मंगलवार को पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि धमकी वाला ये मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है और अधिकारी ने आधी रात के समय ये पढ़ा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने कहा कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मैसेज में कहा गया, "सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।"

सूत्रों ने कहा कि पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या ये संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत अलग-अलग आरोपों में जेल में है।