बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक और धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की है। ये जानकारी मंगलवार को पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि धमकी वाला ये मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आया है और अधिकारी ने आधी रात के समय ये पढ़ा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमकी देने वाले ने व्यक्ति ने कहा कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। मैसेज में कहा गया, "सलमान खान को अगर जिंदा रहना है तो उसे हमारे (बिश्नोई समाज) मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करता है तो हम उसे मार देंगे, हमारा गैंग अब भी सक्रिय है।"
सूत्रों ने कहा कि पुलिस धमकी देने वाले का पता लगा रही है और उसने सलमान खान के लिए सुरक्षा को मजबूत कर दिया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या ये संदेश लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो हत्या के प्रयास और जबरन वसूली समेत अलग-अलग आरोपों में जेल में है।
सलमान खान से फिर मांगे पांच करोड, मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा मैसेज
You may also like
मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी, सलमान के घर फायरिंग... लॉरेंस बिश्नोई का आरोपी भाई अनमोल अमेरिका से लाया जा रहा भारत.
Big Boss 19: फैमिली वीक के दौरान गौरव खन्ना पत्नी आकांक्षा से मिले, दोनों हुए भावुक.
Big Boss 19: फैमिली वीक में अशनूर कौर के पिता ने घरवालों को लिए बनाया घर का खाना.
रणवीर सिंह: मैं फिल्म 'धुरंधर' के साथ वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं.