Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

IC 814 वेब सीरीज को लेकर खड़ा हुआ विवाद, आतंकियों के रियल नाम छुपाने पर लगे आरोप

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'IC 814' इन दिनों चर्चा और विवादों में बनी हुई है. वहीं शो को लेकर विवाद भी हो रहा है. इस विवाद में अब एक बड़ा मोड़ आ गया है. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया है. IC 814' दिसंबर 1999 में हुई रियल घटना पर आधारित है. काठमांडू, नेपाल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर IC 814 को को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था.

'IC 814' वेबसीरीज में हाईजैकर पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. ये नाम हैं- बर्गर, चीफ, शंकर और भोला. सोशल पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है. इसे लेकर शो और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का तो विरोध हो ही रहा है, साथ में लोग नेटफ्लिक्स-बॉलीवुड के बॉयकॉट वाले हैशटैग के साथ पोस्ट भी कर रहे हैं.