'बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में बस अब एक दिन बाकी है. जी हां जियो सिनेमा पर 2 अगस्त की शाम को इस शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' के तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया है.
इस वक्त शो में टॉप 5 खिलाड़ी बचे हैं, जिनमें से कोई एक शो से ट्रॉफी लेकर अपने घर जाएगा. बचे हुए लोगों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट दे रहा है और शो की ट्रॉफी जीतने की होड़ में लगा हुआ है.
'बिग बॉस ओटीटी 3' में 16 कंटेस्टेंट के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. अब जैसा की शो अपने आखिरी पड़ाव पर है तो शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.
अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन के बाद टॉप 5 में रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक ने अपनी जगह बना ली है. अब इन कंटेस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.