Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

Bigg Boss OTT 3 में अरमान मलिक की अश्लील हरकत

जब भी ‘बिग बॉस’ का नया सीजन आता है तो शो में दिखाए गए किसी न किसी चीज को लेकर विवाद हो जाता है. इन दिनों बिग बॉस ‘ओटीटी 3’ चल रहा है. और अब शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इ़सके पीछे की वजह है एक वीडियो, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो ‘बिग बॉस’ के घर का है.

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल और कृतिका के साथ इस शो में शामिल हुए. पायल तो पहले ही शो से बाहर हो गईं, पर अरमान और कृतिका अभी भी इस शो का हिस्सा हैं. अब दोनों का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि दोनों कंबल ओढ़कर सोए हुए हैं और अरमान कृतिका के साथ कैमरे पर इंटीमेट हो रहे हैं.