Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

फिल्म 'गुडाचारी 2' में अभिनेता अदिवी शेष के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री वामिका गब्बी

अभिनेत्री वामिका गब्बी आगामी तेलुगू एक्शन जासूसी थ्रिलर फिल्म "गुडाचारी 2" की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। इस फिल्म का निर्देशन नवोदित फिल्म निर्माता विनय कुमार सिरिगिनीडी ने किया है। "गुडाचारी 2", 2018 की फिल्म "गुडाचारी" की सीक्वल है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं।

'गोधा', 'खुफिया' और 'जुबली' जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही गब्बी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जासूसी. एक्शन. रोमांच. #G2 के साथ। अपनी अगली फिल्म के बारे में खबर साझा करने के लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं। मेरे शानदार सह-अभिनेता अदिवी शेष हैं, उनकेे साथ काम करना बहुत ही शानदार होने वाला है।

साथ ही, सेट पर इमरान हाशमी सर से मिलने का इंतजार नहीं कर सकती! इस महीने के अंत में #G2 से THE THUNDER GLIMPSE देखें। ये एक मॉन्स्टर है। #Goodachari2" गब्बी आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आईं थीं।