Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

अमृतसर में शैक्षणिक संस्थान आज भी रहेंगे बंद, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

अमृतसर, पंजाब राज्य में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संवेदनशील माहौल को देखते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने यह फैसला छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

जिला उपायुक्त की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह निर्णय लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अमृतसर पुलिस ने भी शहर में गश्त तेज कर दी है और ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है। इस बीच, शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है ताकि छात्रों की पढ़ाई पर असर कम से कम हो। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

प्रशासन ने यह भी बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, शैक्षणिक संस्थानों को पुनः खोलने का निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और कहा गया है कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है। नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया गया है।