Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के घेरे में घिरी अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डाउन     |   कर्नाटक HC आज BS येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द याचिका पर फैसला सुनाएगा     |   SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |  

CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, बच्चों के लिए हौसलों की उड़ान कार्यक्रम की होंगी शुरुआत

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज नवमी के दिन दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा हम दिल्ली सरकार की ओर से हौसलों की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में वो हर बच्चा भाग ले पाएगा जिसके पास अपनी कला दिखाने का कोई दूसरा प्लेटफॉर्म नहीं है। जो बच्चा अपनी कला को अपने गुन को आगे लेकर आएगा सरकार उसे आगे बढ़ाएगी।