Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

तमिलनाडु CM एम. के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि राज्य के डिप्टी सीएम नियुक्त

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M.K. Stalin ने हाल ही में अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया है। यह तमिलनाडु में दूसरी बार हो रहा है जब पिता मुख्यमंत्री और बेटा डिप्टी मुख्यमंत्री की भूमिका में हैं।

तमिलनाडु की राजनीति में उदयनिधि स्टालिन एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरे हैं। हाल ही में उन्हें राज्य का डिप्टी मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है, जिससे वे तमिलनाडु के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। यह तमिलनाडु में दूसरी बार है जब पिता मुख्यमंत्री और बेटा उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं। 

इससे पहले, 2009-2011 के बीच एम.के. स्टालिन खुद अपने पिता एम. करुणानिधि के डिप्टी सीएम रहे थे। उदयनिधि अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं, जिन्होंने राज्य सरकार में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।